Friday, December 2, 2011

यादों के नाम एक पैगाम...

Courtesy: yourfallenangel-bittersweet.buzznet.com

प्रिये! कह दो अपनी इन हसीं खूबसूरत यादों से,
एक रात तो मुझे तनहा छोड़ दें सोने के लिए !

या आ जायें, बैठ चुप-चाप देखें तमाशा दूर से,
ये दिल अब-भी मजबूत है, दर्द ढोने के लिए !

आवाज़ होती है, न धड़काएं दिल को जोर से,
बड़ी ख़ामोशी चाहिए सुकून से रोने के लिए !

जो नहीं हो मंज़ूर तुम्हें ये भी तो, कह दो इनसे,
बन जाएँ पानी मेरी आँखों को धोने के लिए !

Tuesday, November 22, 2011

कुछ यादें याद आयीं...

आज वो तेरा आँखों को चमकाना याद आया,
तेरी मीठी बातों में तेरा तुतलाना याद आया,
ज़माने के लिए तो जुदा हो गए हैं हम दोनों,
पर मुझमें बसा, तेरा वो मुस्कुराना याद आया !!1!!


आज वो तेरा बालों को बांधना याद आया,
हर सुबह उठते ही से मुझे उठाना याद आया,
वैसे तो बहुत सताया है इस बुद्धू ने तुम्हे,
पर तेरा मुझपे प्यार से गुस्साना याद आया !

... to be continued

यादों के साए में....

तू अब मेरी किस्मत में नहीं है,
मुझे भी खुद से शिकायत रही है,
तेरा ही ख्याल आता है हर वक़्त,
तू मेरी हर इबादत में रही है !
~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~
आज फिर इस सूनेपन में तेरी मीठी यादों ने रुला दिया,
तुम खुश होगी मेरे ही बगैर ये सोच दिल को बहला लिया !
~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~
वो जो तेरा हो न सका, तुझे कभी भी भुला न सका,
खोया रहा तुझ में ही, चैन से खुद को सुला न सका !
~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~

क्यूँ आती हैं तेरी यादें जब तुम्हे आना ही नहीं,
क्यूँ होती हैं बरसातें जब हमें भीगाना ही नहीं ?
क्यूँ हो गए हम दीवाने जब तुमने जाना ही नहीं,
क्यूँ हुए इतने फ़साने जब हमें मिलाना ही नहीं ??
~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~
वो तेरे गीले बालों की महक,
वो तेरी मुस्कान की चमक,
जिन्दा रखी है मुझे अब तक,
तुझसे मिलने की ललक !

ये मेरे नादां दिल की कसक,
ये मेरी ज़िन्दगी की दमक,
क्या क्या रंग दिखाती है,
तुझमें समाने की सनक !
~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~ ! ~
तुम्हे अब मुझसे बात नहीं करनी,
मुझे फिर शुरुआत नहीं करनी,
बैठ फुर्सत से निहारना चाहता हूँ,
आँखों से रोज़ बरसात नहीं करनी !

Wednesday, November 16, 2011

कुछ यूँ ही...

कुछ ऐसे रास्तों से गुज़रे हैं सपने मेरे,
कि अब सपने देखने से भी डर लगता है !

जी यहाँ लगता नहीं, जा वहां सकता नहीं,
क्यूँ इतना दूर मुझे अपना ही घर लगता है !

सिक्कों और कागजों की भूख में ऐसे पड़े हैं,
कि अब 'कर' पर कई और 'कर' लगता है !
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
खुद कि तो सुध भी नहीं है जिसे,
ज़माने भर कि वो खबर रखता है !

मेरी नादानियों कि यही सजा है,
अपने से दूर मुझे शहर रखता है !

कोई परेशां है बढ़ते वजन से तो,
कोई 'जीरो' साइज़ कमर रखता है !

Monday, October 17, 2011

अनायास ही...


अनायास ही,
तेरी ओर खिंचा सा चला आता हूँ,
जो मैं तुझसे दूर जाना चाहता हूँ,

अनायास ही,
तेरी सुनहरी लटों में उलझ जाता हूँ,
जो मैं थोडा सा खुद को सुलझाता हूँ,

अनायास ही,
नयनों को तेरी प्रतीक्षा में सताता हूँ,
जो मैं इन्हें तेरा मोहक रूप बताता हूँ,

अनायास ही,
 कर्णों में अपने तेरे गीतों को सुन पाता हूँ,
जो मैं तेरी याद में कभी कुछ गुनगुनाता हूँ,

अनायास ही,
मैं तेरी सुमधुर महक में खो जाता हूँ,
जो मैं बाग़ में फूलों से मिलने आता हूँ,

अनायास ही,
मैं खुद को तेरी ही बारे में लिखते पाया हूँ,
शायद मैं कुछ भी नहीं, तेरा ही साया हूँ !!

Monday, September 26, 2011

अपना शहर ?

एक अजीब सी कश्म-कश में उलझा हुआ हूँ,
तुझसे मिलने निकला, राह में भटका हुआ हूँ,
क्यूँ फ़ना नहीं होने देता मुझे तुझमें ऐ शहर,
तुझे हँसता देखने को ज़माने से तरसा हुआ हूँ !!7!!
-बजाज

कुछ डर सा लगता है, भागता फिर रहा हूँ,
अजीब सी उलझन है, बच के निकल रहा हूँ,
गलत हूँ, पर हो सके तो मुझे माफ़ करना ऐ शहर,
अब खुदसे तुझे, तुझसे खुद को जुदा कर रहा हूँ !!6!!
-बजाज

यूँ शर्म से झुका के यहाँ नज़रें, हम चलते हैं,
बहुत डरते डरते अब हम अपनों से मिलते हैं !
कुछ तो नाराज़गी है तुझे मुझसे ऐ शहर,
अपने ही शहर में हम आज गैरों से फिरते हैं !!5!!
-बजाज

तेरी गलियों में कभी बेख़ौफ़ घूमा करते थे,
नज़रें चुराते फिर रहे हैं अभी उन्हीं से हम,
कभी ललचते थे मिलने तुझसे ऐ शहर,
आज रहते हैं तुझसे ही जी चुराते से हम !!4!!
-बजाज

यूँ तो तुझसे मिलने के इंतज़ार में हम तड़पते रहे,
जब मिलने की घडी आई, हम खुद से ही बचते रहे !
ऐ हमनवां, ऐ शहर, ऐसी भी क्या हुई खता हमसे,
सजा-ऐ-आफता हम अपने ही शहर में मुसाफिर से रहे !!3!!
-बजाज


जो कभी मेरा भी हुआ करता था, आज बेगाना सा लगता है,
छूटे कुछ महीने ही हुए अभी तो, कई ज़माना सा लगता है !
बड़ी शान से मैं ज़माने भर से कहता आया कि वो मेरा है,
आज फिर अपना ही शहर क्यूँ मुसाफिरखाना सा लगता है !!2!!
-बजाज

तेरे शहर हम आ भी गए तो तेरे दर पे न आयेंगे,
तेरे दर भी जो आ गए हम नज़रें न मिला पायेंगे !
नज़रें तो नादान हैं, ये गर मिल भी गयीं तो भी,
यकीन करना हम वहीँ कई मौत मर मर जायेंगे !!1!!
-बजाज

...(many more still awaited..)

Friday, September 23, 2011

A few questions to a common man... '?'


I have a list of (Yes/No) questions to a common man...
  1. Are you happy with current governance in India ?
  2. Do you feel secure walking on the road in India ?
  3. Is Rs. 32/- enough for a person to live in India ?
  4. Do you have enough freedom to speak in India ?

If
       any of the answer for these question is 'No'
then only
       Read forward(Few more questions to think/self analysis)
  1. Are we paying our Duties while demanding for our Rights ?
  2. Is it just system's fault ? Aren't we involved in this ?
  3. Do we properly know our rights/laws ?
  4. Are we doing something to bring the change ?

ALONE?
        Think, Act, Achieve...
TEAM?
        Discuss, Work, Celebrate...

Jai Hind !

Thursday, September 22, 2011

एक सच, एक चेतावनी...

जायज़ ही है, तेरी शिकायतों का ये ढेर मुझसे,
इस सबक के बाद बहुत उम्मीद न करना मुझसे,
यूँ दगा दिया है दोस्त तेरा तुझको बिना वजह के,
पर मैंने भी तो धोखा खाया है कई बार खुद ही से !!

हर गुनाह धुल नहीं जाते एक माफ़ी माँगने से,
ज़ख्मों के घाव भर नहीं जाते आंसू बहाने से,
न जाने क्या मिलता है हमें दूसरों को रुला के,
हम दोस्ती निभाते नहीं बस तेरे चाहने से !!
-बजाज

Monday, September 19, 2011

क्यूँ नहीं आयी ?

जिस रात तेरी याद नहीं आयी,
ऐसी भी एक रात क्यूँ नहीं आयी ?
आँखों में यादों के घटा छायी,
फिर भी बरसात क्यूँ नहीं आयी ?

हर बात में तेरी ही बात आयी,
बात बात में तू क्यूँ नहीं आयी ?
मेहनत जो की थकान तो आयी,
सोने गया तो नींद क्यूँ नहीं आयी ?

खुशियों की लहर तो कई आयी,
एक बार भी बाढ़ क्यूँ नहीं आयी ?
जिस रात तेरी याद नहीं आयी,
ऐसी भी एक रात क्यूँ नहीं आयी ?

Friday, September 9, 2011

HaPPy Anniversary...




HAPPY ANNIVERSARY
I don't know what to write,
I just thought to give a try,
I hoPe your day was bright,
I wish it never be dark or dry !

As it is a sPecial day for me,
I wish I can fly to you as bee,
HoPe you remember this day,
If so why don't you call and say !

I wanted to call you and wish,
To treat you with lavish dish,
I know my dreams are high,
Seeing my Past I just sigh !

I wish we can be together,
This time forever and ever,
I Love you Oh my $#onA,
HaPPy Anniversary $#onA . . . !

No CoPyRights for Love ...

बस ऐसे ही, एक बार और ...

कल तू मेरे साथ ही थी, हर पल आस पास थी,
बदलता है कैसे नसीब, आज तेरा साया भी नहीं !

मैं तो तेरा हो चुका था, तुने भी मुझे अपनाया था,
सोचता हूँ आज, फिर भी मैंने क्यूँ तुझे पाया नहीं !

जो जिंदा है तेरी दुआओं से, करता है याद हर पल,
क्या वो तुझे एक बार भूले से भी याद आया नहीं !



कोई अलफ़ाज़ पे मरता है तो कोई ऐतराज़ पे मरता है,
मरते सब हैं यहाँ, कोई मोहब्बत पे तो कोई जरूरत पे !


Thursday, September 8, 2011

मैं चुप हूँ !

Sourc: www.oceansbridge.com

यूँ तो कहने को बहुत कुछ है दिल में,
जो तुम नहीं हो सुनने को, मैं चुप हूँ !

यूँ तो बातें आज भी बहुत सी हैं करनी,
जो तुम नहीं हो करने को, मैं चुप हूँ !

यूँ तो तड़प आज भी बसी है दिल में,
कहीं तुम्हे ऐतराज़ हो तो, मैं चुप हूँ !

यूँ तो मोहब्बत मरी नहीं है मुझ में,
जो ऐतबार नहीं तुमको, मैं चुप हूँ !

यूँ तो सलामत हैं हम दुआओं से तेरी,
पर कहीं यादों के जालों में, मैं गुम हूँ !

उफ़ ! तेरी यादें...

यूँ यादों के घेरों में हम आज उलझे न होते,
ग़र कल अपनी ही बातों से हम झुलसे न होते !

यूँ बदला न होता कुछ मुझमें और कुछ तुझमें,
ऐ काश कि खुद को हम कुछ समझाए न होते !

तेरी यादों में तड़पना किस्मत है या सजा है मेरी,
काश मोहब्बत में फैसला दिमाग से लिए न होते !
-बजाज




Yun yaadon ke gheron me hum uljhe na hote,
Gar kal apni hi baaton se hum jhulse na hote !

Yun badla na hota kuch mujhme aur kuch tujhme,
Ae kaash ki khud ko hum kuch samjhaaye na hote !

Teri yaadon me tadaPana kismat hai ya saza hai meri,
Kash mohabbat me faisla dimag se liye na hote !
-Bajaj

Wednesday, September 7, 2011

An extraordinary experience...

Eminent People Join Peace March for Jan Lokpal in Chennai
Date: Saturday, August 6, 2011

India Against Corruption – Chennai(IAC-Chennai) conducted a very successful Peace March for Jan Lokpal at Marina Beach, Chennai on Saturday. About 3,500 people walked in unity against corruption from all walks of life and 600 people viewed the march online via our webcast services.

Amongst the eminent people who joined us in the march were Dr. Jayaprakash Narayan of Loksatta Party, Sri Sarath Babu of Food King, Sri. Vijay Anand from Fifth Pillar, Activist Sri. M. Kumar (P.A. to Sri Kalyanam), famous speaker and consultant Sri Raja Krishnamoorthly besides veteran Gandhian freedom fighters Shri Venkita Kalyanam and Shri. Lakshmikanthan Bharathi.

Several anti-corruption NGOs and associations also joined us in the march including residents from three housing associations from across Chennai. Besides activists of Fifth pillar, we also had members from Roots Foundation, Pondicherry and Anti-bribe coalition-Chennai. Members of other NGOs not directly related to anti-corruption activities also pooled in their volunteers for the March like the National Litigant Bench and Chennai Trekking Club. Several Rotarians walked in unity against corruption. Students from various arts, law and engineering colleges and universities in Chennai joined the march in large numbers. People from various professions like software, banking, and other corporate walked in pace with others and demanded Jan Lokpal. Business owners and CEOs of several companies shed their power suits and raised slogans demanding a strong citizen’s Ombudsman bill.

At the end of the march, citizens submitted a petition to Mahatma Gandhi in the belief that when the Government in country does not listen to its citizen’s voices, citizens are left with no choice than to have to back to Gandhi and ask him to re-launch India’s freedom struggle.

Hundreds of volunteers from IAC-Chennai, men, women and seniors, worked 24*7, campaigning in various parts of Chennai, meetings thousands of people on street and explaining the Jan Lokpal bill. Thousands of people filled referendum slips at the March and signed to be volunteers for IAC-Chennai. Our work continues as the momentum steps up for the Aug 16th action.

It was a great feeling being there and feeling the meaning of India.

Tuesday, September 6, 2011

Worry about Interview ?

Courtesy: "CLARITY IS POWER" from the magazine "Frozen Thoughts".

I am sharing this article for all my friends who experiences or going to experience interview in near future.

For the past two years, I've been clearing all the rounds of interviews except the final one, which is the HR. I don't understand why and feel like crying.

Voice of Love: Most evaluations are knowledge assessment. You must be good at what you know. Hence you have cleared all the rounds. HR alone does the personality assessment. Probably you are not able to carry yourself well. It is not about being intelligent but it is about presenting you intelligent self. More than the idea it is the personality of the idea that makes a difference.

It starts with your thought process.There is a state called 'doubtless faith'. You need to first embrace that state. It could be God, the blessings of your parents, the wishes of your friends, meditation, guru, vibrations, anything... Have faith in something beyond you. Dress well. Till have a personality you need to wear a personality. Looks fresh and look enthusiastic. walk a little faster. Stand a little taller. Look into the eyes when you speak. Wear your smile. Extend a warm handshake. Grip the other hands fully and not with the tip of your fingers. Remember, a confident "I don't know," is far better than a diffident, "I am not sure." Carry yourself to the interview as if you have already got the job; walk as if you are already a success and not as if you are not too sure about it. Think that the organization needs your expertise and services; instead of thinking you need a job in the organization.

And to avoid desperation, always remember, God's delays are not God's denials.

Monday, August 29, 2011

बस यूँ ही... Bas Yun Hi...

Image Source: Internet

न कोई ख्वाहिश करता हूँ,
ना ही मैं साजिश करता हूँ !
मोहब्बत तो मैं भी करता हूँ,
पर मैं नहीं नुमाइश करता हूँ !!
                  
Na koi Khwaahish karta hun,
Naa hi main Saazish karta hun !
Mohabbat to main bhi karta hun,
Par main nahi Numaaish karta hun !!

न कोई फरमाइश करता हूँ,
ना ही मैं आजमाइश करता हूँ !
भूलना तो मैं भी चाहता हूँ,
पर मैं नहीं कोशिश करता हूँ !!

Na koi Farmaaish karta hun,
Naa hi main Aazmaish karta hun !
Bhoolna to main bhi chahta hun,
Par main nahi Koshish kara hun !!

न कोई सिफारिश करता हूँ,
ना ही मैं गुज़ारिश करता हूँ !
मिलना तो मैं भी चाहता हूँ,
पर मैं नहीं गुंजाइश करता हूँ !!

Na koi Sifarish karta hun,
Naa hi main Guzarish karta hun !
Milna to main bhi chahta hun,
Par main nahi Gunzaaish karta hun !!

Sunday, August 28, 2011

Congratulations ! Jai Hind !

I wish I can transform the emotions to words and share with you all... But still trying to do !

I am lucky to see, feel and be the Part of this movement but was feeling a little shame also because I could not do enough for my country ! No issue, what all I wanted to do and I should have done I will do from now onwards !


The Winning moment is one of the best moments of my life ! The smile on everyone's face was having the Pride of being Indian ! I had the Indian flag in my hand and was feeling blessed to be an Indian !


As I am feeling, I have got a new meaning to my life and something I dream about, I want to say a thanks to all !

I want to thanks All of those who were against this and were demotivating us. In fact they were actually motivating us and wanted us to proof them wrong ! They Played an important role !


I want to thanks All of the suPPorters for their suPPort and faith that made us to win this !


I want to thanks my family members and my friends for having the faith on me while I was involved in the same ! My sincere apologies to them for not respecting the care they showered on me in this Period !


I want to thanks IAC and IAC Chennai for accepting me as I am and giving me this chance !

I want to thanks all of our Political leaders for listening to us and resPecting the Public's Sentiments !

I salute to all Indians for making this dream true, for making history and for Putting a real Picture of INDIA before the world !

And at the end of the Note I want to Promise to myself that I'll try follow the PrinciPles of Gandhi Ji and Anna Ji ! I'll be honest to myself, to my PeoPle and to my country ! I Promise I'll be a good citizen !

Jai Hind !
Proud to be INDIAN !
Feeling a new Life within Me !

Tuesday, August 23, 2011

क्या है जन लोकपाल विधेयक ....?

न्यायाधीश संतोष हेगड़े, प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाया गया यह विधेयक लोगों द्वारा वेबसाइट पर दी गई प्रतिक्रिया और जनता के साथ विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है। इस बिल को शांति भूषण, जे. एम. लिंग्दोह, किरण बेदी, अन्ना हजारे आदि का समर्थन प्राप्त है। इस बिल की प्रति प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक दिसम्बर को भेजी गई थी।

1. इस कानून के अंतर्गत केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्त का गठन होगा।

2. यह संस्था निर्वाचन आयोग और सर्वोच्च न्यायालय की तरह सरकार से स्वतंत्र होगी। कोई भी नेता या सरकारी अधिकारी जांच की प्रक्रिया को प्रभावित नहीं कर पाएगा।

3. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कई बरसों तक मुकदमे लम्बित नहीं रहेंगे। किसी भी मुकदमे की जांच एक साल के भीतर पूरी होगी। मुकदमा अगले एक साल में पूरा होगा और भ्रष्ट नेता, अधिकारी या न्यायाधीश को दो साल के भीतर जेल भेजा जाएगा।

4. अपराध सिद्ध होने पर भ्रष्टाचारियों द्वारा सरकार को हुआ घाटा वसूल किया जाएगा।

5. यह विधेयक आम नागरिक की कैसे मदद करेगा? यदि किसी नागरिक का काम तय समय सीमा में नहीं होता, तो लोकपाल जिम्मेदार अधिकारी पर जुर्माना लगाएगा और वह जुर्माना शिकायतकर्ता को मुआवजे के रूप में मिलेगा।

6. अगर आपका राशनकार्ड, मतदाता पहचानपत्र, पासपोर्ट आदि तय समय सीमा के भीतर नहीं बनता है या पुलिस आपकी शिकायत दर्ज नहीं करती, तो आप इसकी शिकायत लोकपाल से कर सकते हैं और उसे यह काम एक महीने के भीतर कराना होगा। आप किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत लोकपाल से कर सकते हैं, जैसे सरकारी राशन की कालाबाजारी, सड़क बनाने में गुणवत्ता की अनदेखी, पंचायत निधि का दुरुपयोग। लोकपाल को इसकी जांच एक साल के भीतर पूरी करनी होगी। सुनवाई अगले एक साल में पूरी होगी और दोषी को दो साल के भीतर जेल भेजा जाएगा।

7. क्या सरकार भ्रष्ट और कमजोर लोगों को लोकपाल का सदस्य नहीं बनाना चाहेगी? यह मुमकिन नहीं है, क्योंकि लोकपाल के सदस्यों का चयन न्यायाधीशों, नागरिकों और संवैधानिक संस्थानों द्वारा किया जाएगा न कि नेताओं द्वारा। इनकी नियुक्ति पारदर्शी तरीके से और जनता की भागीदारी से होगी।

8. अगर लोकपाल में काम करनेवाले अधिकारी भ्रष्ट पाए गए तो? लोकपाल/लोकायुक्तों का कामकाज पूरी तरह पारदर्शी होगा। लोकपाल के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत आने पर उसकी जांच अधिकतम दो महीने में पूरी कर उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा।

9. मौजूदा भ्रष्टाचार निरोधक संस्थानों का क्या होगा? सीवीसी, विजिलेंस विभाग, सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (एंटीकरप्शन डिपार्टमेंट) का लोकपाल में विलय कर दिया जाएगा। लोकपाल को किसी न्यायाधीश, नेता या अधिकारी के खिलाफ जांच करने व मुकदमा चलाने के लिए पूर्ण शक्ति और व्यवस्था भी होगी।

यहाँ पर सरकारी लोकपाल और जन लोकपाल में अंतर स्पष्ट करना आवश्यक है
ताकि इसे बेहतर तरीके से समझा जा सके और यह जाना जा सके की दोनों में से जन लोकपाल श्रेष्ठ क्यों है --

1. राज्यसभा के सभापति या स्पीकर से अनुमति:
सरकारी लोकपाल के पास भ्रष्टाचार के मामलों पर ख़ुद या आम लोगों की शिकायत पर सीधे कार्रवाई शुरु करने का अधिकार नहीं होगा. सांसदों से संबंधित मामलों में आम लोगों को अपनी शिकायतें राज्यसभा के सभापति या लोकसभा अध्यक्ष को भेजनी पड़ेंगी.
वहीं प्रस्तावित जनलोकपाल बिल के तहत लोकपाल ख़ुद किसी भी मामले की जांच शुरु करने का अधिकार रखता है. इसमें किसी से जांच के लिए अनुमति लेने की ज़रूरत नहीं है.
सरकारी विधेयक में लोकपाल केवल परामर्श दे सकता है. वह जांच के बाद अधिकार प्राप्त संस्था के पास इस सिफ़ारिश को भेजेगा. जहां तक मंत्रीमंडल के सदस्यों का सवाल है इस पर प्रधानमंत्री फ़ैसला करेंगे. वहीं जनलोकपाल सशक्त संस्था होगी. उसके पास किसी भी सरकारी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की क्षमता होगी.
सरकारी विधेयक में लोकपाल के पास पुलिस शक्ति नहीं होगी. जनलोकपाल न केवल प्राथमिकी दर्ज करा पाएगा बल्कि उसके पास पुलिस फ़ोर्स भी होगी.

2. अधिकार क्षेत्र सीमित:
अगर कोई शिकायत झूठी पाई जाती है तो सरकारी विधेयक में शिकायतकर्ता को जेल भी भेजा जा सकता है. लेकिन जनलोकपाल बिल में झूठी शिकायत करने वाले पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है. सरकारी विधेयक में लोकपाल का अधिकार क्षेत्र सांसद, मंत्री और प्रधानमंत्री तक सीमित रहेगा. जनलोकपाल के दायरे में प्रधानमत्री समेत नेता, अधिकारी, न्यायाधीश सभी आएँगे.
लोकपाल में तीन सदस्य होंगे जो सभी सेवानिवृत्त न्यायाधीश होंगे. जनलोकपाल में 10 सदस्य होंगे और इसका एक अध्यक्ष होगा. चार की क़ानूनी पृष्टभूमि होगी. बाक़ी का चयन किसी भी क्षेत्र से होगा.

3. चयनकर्ताओं में अंतर:
सरकार द्वारा प्रस्तावित लोकपाल को नियुक्त करने वाली समिति में उपराष्ट्रपति. प्रधानमंत्री, दोनो सदनों के नेता, दोनो सदनों के विपक्ष के नेता, क़ानून और गृह मंत्री होंगे. वहीं प्रस्तावित जनलोकपाल बिल में न्यायिक क्षेत्र के लोग, मुख्य चुनाव आयुक्त, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, भारतीय मूल के नोबेल और मैगासेसे पुरस्कार के विजेता चयन करेंगे.
लोकपाल की जांच पूरी होने के लिए छह महीने से लेकर एक साल का समय तय किया गया है. प्रस्तावित जनलोकपाल बिल के अनुसार एक साल में जांच पूरी होनी चाहिए और अदालती कार्यवाही भी उसके एक साल में पूरी होनी चाहिए.
सरकारी लोकपाल विधेयक में नौकरशाहों और जजों के ख़िलाफ़ जांच का कोई प्रावधान नहीं है. लेकिन जनलोकपाल के तहत नौकरशाहों और जजों के ख़िलाफ़ भी जांच करने का अधिकार शामिल है. भ्रष्ट अफ़सरों को लोकपाल बर्ख़ास्त कर सकेगा.

4. सज़ा और नुक़सान की भरपाई:
सरकारी लोकपाल विधेयक में दोषी को छह से सात महीने की सज़ा हो सकती है और धोटाले के धन को वापिस लेने का कोई प्रावधान नहीं है. वहीं जनलोकपाल बिल में कम से कम पांच साल और अधिकतम उम्र क़ैद की सज़ा हो सकती है. साथ ही धोटाले की भरपाई का भी प्रावधान है.
ऐसी स्थिति मे जिसमें लोकपाल भ्रष्ट पाया जाए, उसमें जनलोकपाल बिल में उसको पद से हटाने का प्रावधान भी है. इसी के साथ केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा सभी को जनलोकपाल का हिस्सा बनाने का प्रावधान भी है.

Copied from Facebook group of IAC - Chennai and Posted by Vijay Singh

Saturday, August 20, 2011

अन्ना जिंदा तेरा नाम रहेगा !




जब तक जहां में इंसान रहेगा,
अन्ना जिंदा तेरा नाम रहेगा !
इतिहास में तेरा काम रहेगा,
होठों पे तेरा ही नाम रहेगा !!

विवाद में जो लोकपाल रहेगा,
देश में चलता भ्रष्टाचार रहेगा !
खाने का यहाँ अकाल रहेगा,
आम आदमी कंगाल रहेगा !!

अन्ना जब तक तू साथ रहेगा,
गूंजता ये आसमान रहेगा !
दिल में हमारे तूफ़ान रहेगा,
खून में सबके उबाल रहेगा !!

ये संघर्ष तो चलता रहेगा,
मशाल तेरी जलाये रहेगा !
भारत बुलंदी छूता रहेगा,
देश में अमन-चैन रहेगा !!



Jab tak jahaan me insaan rahega,
Anna jinda tera naam rahega !
Itihaas me tera kaam rahega,
Hothon Pe tera hi naam rahega !!

Vivaad me jo LokPal rahega,
Desh me chalta Brashatachaar rahega !
Khane ka yahaan akaal rahega,
aam aadmi kangaal rahega !!

Anna jab tak tu saath rahega,
Goonjta ye aasmaan rahega !
Dil me hamare toofan rahega,
Khoon me sabke ubaal rahega !!

Ye sangharsh to chalta rahega,
Mashaal teri jalaye rahega !
Bharat bulandi chhoota rahega,
Desh me aman-chain rahega !!

Friday, August 12, 2011

A letter TO God By God

My Dear God,

Namastey !

Before starting my writing I want to thank You for giving me inspiration and ability to write this letter to You.

Here in the world created by You in my life given by You I am very fine. And hope You would be happy to know that I am very happily living here. My family, my brother and sisters and my friends all are fine here.

I am writing You this letter to convey my heartiest gratitude to You for various surprises and unasked wonderful gifts. Before that I want to apologize You for being 22 Years 6 Months and 27 Days late in thanking You. My sincere apology to You for the time I disrespected You or hurt You. I am sorry for the time I did not believe you. I know you live here in my soul and I have lied and hurt even myself many times so to You, Sorry for that too.

I have full faith on You and I know You are so kind to forgive me(Your child).

I don't know how to show the gratitude for the things and the gifts You have given to me.

Thank You for giving me a wonderful body and human life. I'll try to take more care of this now.

I am thanking You for giving the world's best Mother - Father and Sweetest & Loving Sisters to me.

I know thanking You is not sufficient for all these relations You have given to me. People like So caring Dadi Maa, as life guide Chachas and loving Chachis, cute sisters and wonderful brothers and many more...

It has always been a beautiful surprise for me when You gifted me friends on the right time I needed. I love all of them and they are too good and caring.

The Best gift You gave me is the education, wisdom and values. All these through great teachers. I am very grateful to all of them and I am owe to them. I would try to return my favor by making them proud of me.

I have never asked You for such a great and incredible nation "Bharat", but You gave me even that. I am owe to my nation also.

Please forgive me my dear God cause I cannot thank You for all the gifts I got from You. I am thanking You for giving me food, healthy life, pleasant weather, comfortable home and earth, good cloths, proper job, excellent care, loving people fresh air, water and lots of things.

I want to thank You for giving me the courage and inspiration to be the writer of this letter and giving me strength to share it with all. Though I know its not me who wrote this letter, it's only You from my soul. And finally thanks for giving me the power to accept this truth.

Excited to Live... :)

Yours Lovingly,
Son

Wednesday, August 10, 2011

आंसू - Ansoo



मेरे ग़मों को तो मेरी बेजान हंसी छुपा लेती है,
पर ये कमबख्त बोलते आंसू धोखा दे जाते हैं !

Mere gamon ko to meri bejaan hansi chhuPa leti hai,
Par ye kambakhta bolte aansu dhokha de jate hain !



कभी फुर्सत मिले तो हमे भी याद कर लेना,
दो चार पल तुम हम से भी बात कर लेना !
शायद भीग जाएँगी तेरी आँखें मेरी बातों से,
उन आंसुओं से मुझे अपना गुलाम कर लेना !

Kabhi fursat mile to hame bhi yaad kar lena,
Do-Char Pal tum hum se bhi baat kar lena;
Shayad bheeg jayengi teri aankehin meri baaton se,
Un aansuon se mujhe aPna ghulaam kar lena !



मुझे अंदाज़ा न था मोहब्बत में जुदाई भी होगी,
मुझे अंदाज़ा न था इस जुदाई से वो रोई भी होगी !

Mujhe Andaza na tha mohabbat me judai bhi hogi,
Mujhe andaza na tha is judai se wo royi bhi hogi !



यूँ ही तेरा दीवाना न हुआ हूँ,
भूल जाने के बाद भी याद किया हूँ मैं,
यूँ ही ये आँखें नहीं भीग जाती हैं,
मैं ही जानूं हर पल कैसे जिया हूँ मैं !

Yun hi tera deewana na hua hun,
Bhool jane ke baad bhi yaad kiya hun main,
Yun hi ye aankhein nahi bheeg jati hain,
Main hi jaanun har Pal kaise jiya hun main !




कितनी आसानी से तुमने तो कह दिया की जो हुआ सो भूल जाओ !
पर उन जवाबों का क्या करूँ, जो मैंने दिए थे,
जब उसने पुछा था की "मुझे भूल तो नहीं जाओगे न?"

Kitni aasani se tumne to kah diya ki jo hua so bhool jao !
Par un jawabon ka kya karun, jo maine diye the,
Jab usne Poocha tha ki "Mujhe bhool to nahi jaoge na?"



यूँ गम से अपनी आँखें नम न कर,
वैसे ही सावन खूब बरस रहा है !

Yun Gam se aPni aankhein nam na kar,
Waise hi saawan khoob baras raha hai !



शुक्र है तेरी बेपरवाह हसीं यादों का,
तन्हा तो ये जिंदगी कटती ही नहीं !

Shukra hai teri beParwaah Hansee yaadon ka,
Tanha to ye zindagi katati hi nahi !

Tuesday, August 9, 2011

मोनिया जी की बीमारी !

भी अभी गुप्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मोनिया जी को खतरनाक बीमारी हुई है !

डॉक्टरों ने इनकी किडनी, दिल, दिमाग, और यहाँ तक कि घुटनों कि हड्डियों में से भी भारी मात्र में सोने कि मुहरें निकाली हैं ! वहां के एक डॉक्टर ने हमारी रिपोर्टर नीरा साडीया को बताया कि ऑपरेशन सफल हुआ है और पर खतरा अभी टला नहीं है ! डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी को भ्रष्टाचार कहते हैं और इसमें मरीज को रुपये - पैसे खाने कि आदत हो जाती है ! प्रारंभिक अवस्था में ये बीमारी जनता ठीक कर सकती है पर ज्यादा बढ़ जाने पे मरीज को Anti-Corruption की गोलियां खानी पड़ती है ! डॉक्टरों की टीम का कहना है कि इस बीमारी के वरिष्ठ चिकित्सक श्री अन्ना जी से बात चल रही है ! आशा है कि जल्द ही सफलता मिलेगी !
हमारे सूत्रों ने ये भी बताया है कि अगला ऑपरेशन 16 अगस्त को होना है !

जाँच करने से पता चला है कि साहुल गाँधी का स्विस बैंक में आना जाना लगा रहता है ! और वहां के प्रबंधक मुन्नीलाल (बदला हुआ नाम) से पता चला है कि अभी थोड़े ही दिन पहले मोनिया जी ने बहुत साडी मुहरें बैंक से निकलवायीं थीं !

अब देखते हैं कि ये बीमारी आगे क्या क्या मोड़ लेती है और कितने करोंड़ अपने अन्दर ले सकती है !
चैन से सोना हो तो जाग जाईये...

Thursday, August 4, 2011

फिर भी न जाने क्यूँ ...

दिल को समझा लिया है मैंने हँसने को,
फिर भी न जाने क्यूँ आँखों में पानी है !

भूल जाने की हद तक गया हूँ मैं इस बार,
फिर भी न जाने क्यूँ यादों में खोया हूँ !

वो मुझे नहीं मिलेंगे यकीन सा हो गया है,
फिर भी न जाने क्यूँ इंतज़ार कर रहा हूँ !

अब रोता नहीं हूँ मैं रातों को याद करके,
फिर भी न जाने क्यूँ हर रात जगा हूँ !

जा तो चुके हैं वो जिनसे से था वजूद मेरा,
फिर भी न जाने क्यूँ अब तक सलामत हूँ !

हर पल याद करता हूँ, बेहद चाहता हूँ जिसे,
फिर भी न जाने क्यूँ उसी से कहता नहीं हूँ !

Tuesday, August 2, 2011

Beware of the Government Lokpal Bill !

 PLEASE READ THE COMPLETE MESSAGE ! 

 ITS ABOUT OUR FUTURE OUR COUNTRY'S FUTURE ! 

My dear reader,
I reviewed the Government.s Lokpal bill in great detail. I am deeply concerned and not to mention alarmed with what I learned from it. Government has completely ignored the wishes of the common man and made a mockery of our hard fought struggle for strong anti-corruption laws. I have summarized the most troubling aspects of the government version here and suggested possible steps that everyone of you can take to help in this movement.

We had been demanding that an institution called Lokpal should be set up for central government and a Lokayukta should be set up for each state government through the same Bill. Lokpal would receive and investigate corruption complaints against central government employees and politicians. Lokayukta would do that job in respective states. However, the Cabinet has rejected our demand. Only a few senior-most officers in central government have been brought within the jurisdiction of Lokpal. All officials and politicians in state governments have been left out.
What does that mean?
  • It means that rampant corruption in Panchayat works would continue as it is. Through the use of RTI Act, many people across the country have revealed how payments are routinely made for ghost works. Check dams exist only on paper. List of beneficiaries of various government schemes contain bogus names. Wages of poorest people are denied and siphoned off under NREGA. Social audits in several states have exposed corruption running into thousands of crores in NREGA. Medicines are routinely diverted to black market from government hospitals. Teachers do not turn up in government schools. They pay a part of their salaries to Basic Shiksha Adhikari to mark their attendance. 80% of Rs 30,000 crores of ration subsidy is siphoned off. People living below poverty line are turned away by ration shopkeepers because their rations are diverted to black market. Much of this money reaches the party coffers or the senior-most politicians. All this will continue even after the enactment of government.s Lokpal Bill because all of this is outside its jurisdiction.
  • In cities, roads would continue to break after a few months of being constructed. Flyovers would continue to collapse. Streetlights will still not light up. Parks would continue to remain dilapidated. The builders would continue to fleece ordinary consumers. You would still need to pay bribes to get your passport or income tax refund. Building plan will not be passed without a bribe. Government.s Lokpal Bill does not cover any of this.
  • Adarsh Housing scam is not covered under Government.s Lokpal. Reddy brothers will continue to loot our mines and minerals. Commonwealth Games, Fodder scam, Taj Corridor Scam, Yamuna Expressway scam, Jharkhand Mukti Morcha scam, Cash for vote scam . none of these scams are covered under Government.s Lokpal Bill.
  • Members of Parliament and MLAs would continue to take bribes to ask questions or vote in Parliament and legislative assemblies because Lokpal would not have the powers to investigate them.
  • Prime Minister, Chief Ministers, MPs, MLAs, municipal councilors, sarpanches, judges, all state government employees, all Group B, Group C and group D employees of the central government . all are out of the jurisdiction of Government.s Lokpal Bill.
  • Interestingly, if any citizen makes a complaint of corruption against any official to Lokpal and if it lacks adequate evidence, then as per government.s bill, the citizen would face two years of minimum imprisonment. And the government would provide a free advocate to the corrupt official to file a case against the citizen. But if the citizen is able to prove that the official has indeed indulged in corruption, there is just six months of minimum imprisonment. Therefore, rather than the corrupt and corruption, the government bill is targeted against those who dare raise their voice against corruption. In short, it discourages people from reporting acts of corruption!
  • 13 people, who had dared to raise their voice against corruption, were murdered in the last one year. We had demanded that Lokpal should have the powers and duty to provide protection to such people. Government Bill does not have any such provision.
  • Government has retained its control over CBI. So, CBI would continue to avoid taking action against a future Raja until Supreme Court admonished them. Accounts of Quattrochis would continue to be defrozen in secrecy against national interests. CBI would continue to be used to arm twist Mayawatis, Laloo Yadavs, Jayalalithas and Mulayam Singhs into submission. Corruption money would continue to be siphoned off to Swiss accounts.
  • Government.s Lokpal Bill is also unconstitutional. Prime Minister does not enjoy any immunity from investigations under the constitution. Exclusion of Prime Minister from Lokpal Bill is unconstitutional.
  • Selection and removal of Lokpal members will be completely in the control of the government. Out of 9 member selection committee, five will be from ruling establishment, thus effectively giving powers in the hands of the government to appoint the most corrupt, pliable and politically loyal people as Lokpal members.
  • High Courts and Supreme Court would continue to take more than 20 years to dispose appeals in corruption cases because our plea to set up special benches to hear such appeals has also been turned down.
Government says that there are 1.25 crore government employees in the country. Government refuses to bring them under Lokpal Bill because it would need large number of anti-corruption staff to keep a check on them. Isn.t that an absurd excuse? India is a huge country. Obviously, it has large number of employees. Can the government leave them unchecked and allow them to loot the people and the country? Under law, corruption is a crime . as heinous as murder or rape. If tomorrow, the incidence of murders or rapes increases as much as we have corruption now, would the government turn around and say that this country has 120 crore population and since they would need large number of policemen to check crime, they would not do it?
The country seems to be in the clutches of highly corrupt people. It has been reported that in the Cabinet Meeting, the Prime Minister, including some of his other Cabinet colleagues, kept pleading that PM be included within the Lokpal Bill. However, the corrupt within the Cabinet had the last say. The Prime Minister was rendered helpless, though one wonders the reasons for his helplessness.

What are our options? Some people feel that Anna is unreasonable. They say that an indefinite fast is a brahmastra and should be used as a last resort. Haven.t we already reached the end of the road?
Friends, I must confess that the road ahead is extremely challenging. Government is on a path to try and crush the movement at any cost. We need the active participation of every single Indian in order to fight back. If the Government.s bill becomes law we are literally gifting our country to the corrupt people to further plunder our resources.
Like I have said before its now or never.

Let every citizen in this country take one week.s off from his normal work from 16th August, the day Anna starts his indefinite fast, and take to the streets . in front of his house or at the crossings or in parks . with a tricolor in his hands shouting slogans against corruption. Let students take off from their schools and colleges. Let everyone take to streets. If this happens, we will achieve our goal within a week. Government can crush one Anna but it cannot crush 120 crore Annas. Government can impose section 144 on one jantar mantar. But it cannot impose a curfew on the whole country.
Can we count on you support to participate in one final attempt to save our country from the corrupt?

Arvind Kejriwal

India Against Corruption (IAC)
http://www.indiaagainstcorruption.org
Interactive voice response: 0-92-12-12-32-12
Give missed call at 022-61550789 to stay connected
To learn more about Lokpal please see:
http://www.youtube.com/watch?feature=player_embedded&v=c8zUo9np1b8

Sunday, July 31, 2011

Day & Night !



Day starts with Brightness of Motivation But ends uP with the Darkness of Truth...    
       Day starts with Rays of HoPe But ends uP with the Truth of Failure...
       Day starts with SPirit of Living But ends uP with the Feeling of Dying...
     Day starts with Joy of winning But ends uP with the Pain of Losing...
    Day starts with Smile on Face But ends uP with the Tears in Eyes...

But

Day starts with memory of yours & ends uP with memory of yours...

Day & Night I think of you !
Day & Night I live for you !
Day & Night I die for you !
Day & Night I miss you !
Day & Night I love you !

Day & Night I feel sorry to you...

Thursday, July 28, 2011

बोझ !

बचपन में पढाई का बोझ !
थोड़े बड़े हुए रुपयों का बोझ !
थोडा और बड़े हुए, करियर का बोझ !
और बड़े हुए जिम्मेदारियों का बोझ !
फिर थोड़े और बड़े हुए तो परिवार का बोझ !
और बड़े हुए समाज का भी बोझ !
इन बोझों को उठाते उठाते बहुत से पाप किये, बहुत से हुए!
अब बूढ़े हो गए तो अपने ही पापों का बोझ !

क्या इंसान एक मजदूर है ?

Sunday, July 24, 2011

दोस्ती और मोहब्बत


उसकी दोस्ती ने मेरी मोहब्बत को हरा दिया,
दोस्ती सबसे बढ़कर है ये परचम लहरा दिया !

अपनी अदाओं पे तुमने हमको खूब चरा दिया,
सोया जो चैन से तेरे सपनों ने मुझे डरा दिया !

जिंदगी का तोहफा भी तुमने दर्द से भरा दिया,
मेरे गुनाहों के बदले तुमने दर्द बहुत ज़रा दिया !

जिंदगी ने मेरे कर्मों का फल खूब खरा दिया,
पागल था दिल अच्छा किया जो ठुकरा दिया !

एक खिलती कली !

वाह ! आज देखी तेरी दरिया दिली,
दुश्मन से भी तू दोस्त जैसे मिली !

यहाँ तूफान में उजड़ रहे थे हम,
वहां तेरे पास तो हवा भी न चली !

मेरे जाते ही तुमको वो सुकून मिला,
मानो कितनी बड़ी कोई बला टली !

गुलशन के इंतज़ार में बैठे थे हम,
कुचल दी तुमने वो एक खिलती कली !

Friday, July 22, 2011

A Dream...


In a wonderful calm night,
Sitting under moon light,
Your face is looking bright,
A dream is, this lovely sight !

... to be continued !

Tuesday, July 19, 2011

न जाने क्यूँ !


मैं भी कभी खुल के जीना चाहता था,
साथ सबके हंसने की चाह रखता था,

खुश करने की सबको कोशिश करता था,
दिल से सबसे मैं हरदम मिला करता था,

झूठ कहने से मैं बचा करता था,
सच कहने से न कभी डरता था,

कुछ सपने मैं भी देखा करता था,
कुछ करने की तमन्ना रखता था,

न जाने कहाँ खो गया है सब,
न जाने क्यूँ बदल गया मैं अब !

Wednesday, June 29, 2011

I Miss The College

Dedicated to my friends !


When i say i miss the college it does not mean that
i miss the college building or college staff.
but i miss the feelings i felt in college days,
i miss my Pals i met in college,
i miss the time i sPent in college with them.
Yeah its all because i love my friends i miss my college.
i miss the day when i first saw u, talked to u,
i miss the day when we became friends,
i miss those days when we used to laugh together,
i miss those classes, we bunked just becoz we did not want to leave each other,
i mostly miss those mornings when we used to awake each other with a lovely good morning call starting with RadheY RadheY…
i miss that killing time before we could meet,
i miss the time i made u wait and then to convince u,
i miss that cross where i’ve smiled as our eyes met before us,
i miss those road on which i was with you PeoPle, we were all together,
i miss those dhabas, a Place full of gems of my life, i miss that 'bye’,
i miss those stairs we walked uP together,
i miss the lunch Period and library, where we ate, we used to meet,
i miss those evening i had to wait for next morning,
i miss the college, it just means “i miss you, but not the college”
i wish i could tell you that i don’t miss the college but you PeoPle…

Monday, June 27, 2011

कुछ उटपटांग...

तुम याद आते रहो,
मैं भूलता रहूँगा,

तुम चाहे खामोश रहो,
मैं तो सुनता रहूँगा,

तुम रुलाते रहो,
मैं हँसता रहूँगा,

तुम रुसवा ही रहो,
मैं मनाता रहूँगा,

तुम वापस न भी आओ,
मैं तो यहीं रुका रहूँगा !

तुम मिटाते रहो,
मैं लिखता रहूँगा !



उनकी तस्वीर में सुकून है, अपनी तकदीर में सुकून है...
उनकी बाहों में सुकून है, अपनी राहों में सुकून है..
उनकी छाँव में सुकून है, अपने गाँव में सुकून है..
उनकी याद में सुकून है, अपनी फ़रियाद में सुकून है..



हमे उनसे प्यार होता तो इक बात थी,
मेरा दिल तो उनकी ज़ालिम अदा पे आया था,



काश थोडा डरना भी सीखा होता,
तो इश्क हमने भी न किया होता !



जिस दिन से तुझे चाहा है,
तेरी रुसवाई से भी चाहत हो गयी !



तूफान में भी दिया लेकर चलें हैं हम,
दिल को इस कदर लेकर चले हैं हम !



कहने को तो आसन हो गया की वो बेवफा हो गए,
खुद में नहीं देखा अब तक की वो ऐसे क्यूँ हो गए !



आज तो यहाँ ओलों की बारिश होगी,
कल उनकी आँखों से पानी की हुई होगी !



कुछ ज़माने की साजिश सी लगती है,
तेरी बातों में अब भी कशिश लगती है,
यूँ न जा सकते थे तुम हमे मार के,
तेरी कुछ तो जायज़ मजबूरी लगती है !



आये थे खंजर लेकर मुझे मारने वो,
मर भी गए हम बेनकाब जो आये वो,



वादा तो साथ देने का मैं भी किया था,
जा रहे थे तो हमने जाने क्यूँ दिया था !



उनके कातिल होने का गुनाह उनका नहीं,
उनकी अदाओं का दीवाना बस ज़माना ही नहीं,
या खुदा मारने का अच्छा तरीका है इश्क,
मर जाये कोई आवाज़ भी नहीं और दर्द भी नहीं !

(Special Thanks to Harshadkumar Somaiya Ji)



न तुझे छोड़ सकते हैं तेरे हो भी नही सकते
ये कैसी बेबसी है हम रो भी नहीं सकते
ये कैसा दर्द हैं हमें पल पल तडपाये रखता हैं
तेरी याद आती है तो फिर सो भी नहीं सकती
छुपा सकते हैं न दिखा सकते हैं लोगों को
कुछ ऐसे दाग हैं दिल पर जिन्हें हम धो भी नही सकते!
-दीपिका ठाकोर जी द्वारा !

Think Positive ! Jai Hind !

Jai Hind !
Spread the Voice !

Friday, June 24, 2011

when I be at beach I miss my world.

When I see an old lady,
I miss my Dadi Maa,
I wish I could touch her feet and say "Don't worry, I am fine.".



When I see little kids Playing,
I miss Vrinda & Varun,
I wish I could hug them and Play with them.

When I see two sisters,
 I miss Choti di & Badi Di,
I wish I could tell them how sPecial they are for me and how I NjoYed my childhood because of them.

When I see a couPle walking together, sometime fighting,
I miss Mum & Paa,I wish I could tell them how lucky I am to have them and want to be with them.

When I see a family,
 I miss my home,
I wish I could say thanks to them for their care and go on a triP with them.

When I see a grouP of friends,
I miss my friends,
I wish I could have them there and do the same masti again. 

When I see a young couple,
I miss her,
I wish I could have her back.

Wednesday, June 22, 2011

सागर और मैं !


सागर किनारे खड़ा मैं सोचता रहता हूँ, कभी खुद को देखता हूँ कभी उसे देखता रहता हूँ!
कितने मिलते जुलते हैं न दोनों, एक ही जैसे से लगते हैं!
दूर दूर तक कितना वीराना है, ये सागर भी और मेरा जीवन भी...
कहीं कहीं मछुआरे दिखते हैं, जैसे मन में उम्मीद के फूल खिलते हैं!
इसे बादल न ढक रखा है, और मुझे लोगों की खुशियों ने..
जैसे इसपे बदल बरसता है, वैसे मुझपे लोगों का प्यार !
इसने भी बहुत से राज छुपा रखे हैं, कुछ बातों को हम भी दिल में दबा रखे हैं,
इसमें भी अपार शक्ति है, मुझमें भी बहुत दम है, फिर भी हम दोनों ही शांत है!
इसे भी अपनी सीमा का आभास है, मुझे भी अपनी मर्यादा का एहसास है!
हाँ कभी इसमें भी तूफ़ान आते हैं, मैं भी तो कई बार फूट पड़ता हूँ न!
लहरें इसमें उठती गिरती रहती हैं, मुझे में भी विचार उठते गिरते रहते हैं,
दुनिया भर की गंदगी है इसमें भी, मुझमे भी बुराईयाँ कम तो नहीं हैं,
खजाने भी भर रखें हैं इसने, मुझमे भी तो कुछ बात है!
सूरज की आग से तपता है ये, दुःख में जलता हूँ कभी मैं भी,
चाँदनी से शीतल होता है, आंसू मेरे भी ठंडा रखते हैं मुझे,
फिर भी उन्मुक्त जीता है ये, मैं भी तो मदमस्त रहता हूँ...

Friday, June 17, 2011

इनका कोई धर्म नहीं है क्या?


ये जो सागर है इसका धर्म क्या है? ये किस धर्म के लोगों के लिए बना है? हम दूसरे धर्म के लोगों का छुआ नहीं खाते ना ही पीते, फिर हम एक ही नदी का पानी क्यूँ पीते हैं?

इस हवा का धर्म क्या है? एक ही हवा जो सबको छूती है उसी से सांस क्यूँ लेते हैं? ये हर धर्म के लिए अलग अलग होगी न? जैसे सब धर्मों ने अपने अपने नियम बना लिए हैं तो फिर इस हवा इस समुद्र इस आसमान का बंटवारा क्यूँ नहीं किया?
और हम जो अनाज सब्जी खाते हैं वो भी तो एक जमीन से ही निकलती है! क्या ये धरती का भी कोई धर्म नहीं? हो सकता है हम जो अनाज खा रहे हैं वो किसी दूसरे धर्म के किसान के खेत का हो! फिर तो हमारा धर्म भ्रष्ट हो जाना चाहिए न?
इन पंक्षियों का क्या धर्म है? ये तो सबके घर पे बैठते हैं! सबके लिए गीत गाते हैं!
अच्छा ये जो पेड़ पौधे हैं इनका तो कोई धर्म होगा ही! पर फिर ये सबके लिए फल क्यूँ देते हैं? सबको छाँव क्यूँ देते हैं? इनकी लकड़ी हर कोई कैसे प्रयोग कर लेता है? अलग अलग धर्म वाले अलग पेड़ क्यूँ नहीं इस्तेमाल करते?
चलिए मान लिया ये सब तो प्राकृतिक है इसलिए इनका धर्म नहीं है पर उन इंसानों का क्या जो सबके लिए घर बनाते हैं? जो सबके लिए कपडा सिलते हैं? उन किसानों का क्या जो सबके लिए अन्न उगते हैं?

इनका भी तो धर्म है, फिर ये लोग धर्म देख के काम क्यूँ नहीं करते? मुझे तो ये दुनिया समझ में ही नहीं आती... कभी धर्म का आडम्बर करते हैं पर अपने मतलब के लिए सब भूल जाते हैं..
अगर हम सच में किसी धर्म को मानते हैं तो फिर पूरा क्यूँ नहीं मानते?
और एक बात जब हम उस नदी का पानी पी सकते हैं जिसमे हर जाति और हर वर्ग के लोग नहाते और पानी पीते हैं तो फिर उनके साथ अच्छा व्यवहार क्यूँ नहीं कर सकते?

कोई मुझे कृपया बता दीजियेगा इन सबका धर्म क्या है जिससे की मैं अगली बार से सावधान रहूँ !

Thursday, June 16, 2011

काश तुम होते...


काश तुम पास होते, हम साथ जीते,
थोडा लड़ते, फिर एक दूजे पे हँसते,

काश तुम मेरे होते, हम हर पल जीते,
बिन के बात के भी हम बात किये करते,

काश तुम समझते, हम खुल के जीते,
तुम बैठे रहते, हम तुम्हे देखते ही रहते,

काश तुम रुक जाते, हम अकेले न जीते,
हाथ पकड़ एक दूजे का साथ में चलते....

काश तुम होते, ऐ काश तुम होते...

एक ख़ास सुबह !


सुबह तो रोज़ ही होती है एक जैसी सी,
पर आज की सुबह में न जाने क्या बात है,

आज हवा भी लग रही है कुछ अलग सी,
जैसे फिजा में उनकी खुशबु का एहसास है,

आवाज़ तो नहीं हुई, थी कुछ आहट सी,
जैसे उनके आते क़दमों की आवाज़ है,

फूल खिले हैं, बगिया लगती है सजी सी,
शायद आज उनके चहरे पे मुस्कराहट है,

ये दुनिया लग रही है आज रंगीन सी,
जैसे उन्होंने किया फूलों का श्रृंगार है,

चहचाहट भी आ रही बहुत प्यारी सी,
जैसे उनके कंठ में कोयल का वास है,

आज सुबह लग रही है कुछ ख़ास सी,
मिलने की उनसे फिर कुछ आस है !

Friday, June 3, 2011

बस ऐसे ही... फिर से !

उन्हें लगता है उन्हें भूल गए हैं हम,
उन्हें क्या पता है कैसे जी रहे हैं हम !


उन्हें लगता है उनसे बेवफा हो गए हैं हम,
उन्हें क्या पता खुद से खफा हो गए हैं हम !

उन्हें लगता है चाह कर उनसे दूर हो गए हैं हम,
उन्हें क्या पता दूरी से टूट के चूर हो गए हैं हम !

उन्हें लगता है उन्हें जाने से रोके नहीं हम,
उन्हें क्या पता कि कितनी बार हारे हैं हम !

उन्हें लगता है कि रातों को चैन से सोते हैं हम,
उन्हें क्या पता उनकी याद में कितना रोते हैं हम !

उन्हें लगता है उन्हें भूल जायेंगे कभी हम,
उन्हें क्या पता फिर कैसे जी पायेंगे हम !

--------------------*--------------------

उन्हें बस लगता है और वो मान लेते हैं,
हम कहते भी हैं तो वो इनकार करते हैं !

Wednesday, June 1, 2011

पास है बस आस !

ज्यादा कुछ तो कहने को नहीं है मेरे पास,
पर अब भी बची है माफ़ी मिलने की आस !

सोचता हूँ उड़ कर आज आजाऊं मैं तेरे पास,
नहीं होता इंतज़ार, मिलने की है बहुत आस !

कुछ भी नहीं है तुझे देने के लिए मेरे पास,
बस थोड़ी खुशियाँ दे पाऊंगा ऐसी है आस !

मुझे लगता तो है की नहीं आओगी मेरे पास,
फिर भी तेरे लौटने की जगा राखी है आस !

तेरी यादों के सिवा कुछ भी नहीं है मेरे पास,
तेरे प्यार पे ऐतबार है, तभी तो है ये आस !

कहते है जब कुछ भी ना हो तुम्हारे पास,
फिर भी सब है अगर थोड़ी सी भी है आस !

Friday, May 27, 2011

कुछ नहीं... बस ऐसे ही !

करने को कुछ नहीं, कहने को भी लफ्ज़ नहीं,
यादों का मौसम है, पर आँखें मेरी नम नहीं !

सोने का मन नहीं, रोने की भी इज़ाज़त नहीं,
चोट तो लगी है, पर इस ज़ख्म की मरहम नहीं,

पास मेरे कोई नहीं, आने की भी उम्मीद नहीं,
साथ तेरा याद है, पर अब और कोई भ्रम नहीं,

गलती मेरी कोई नहीं, तुमने भी गुस्ताखी की नहीं,
समय का फेर है, पर माफ़ी के लिए भी दम नहीं,

कुछ पाने की थी चाह नहीं, तुम भी मिले नहीं,
अब तो हम अलग हैं, पर खुशियाँ तेरी कम नहीं,

साथ अब तुम नहीं, खुशियाँ भी अब पास नहीं,
बेशक गम हैं, पर इन ग़मों का भी गम नहीं,

सब कुछ मिलता नहीं, खुदा नाइंसाफ भी नहीं,
सही ही हुआ होगा, पर ऐसे भी मेरे करम नहीं,

तुमसे कोई गिला नहीं, खुद से भी कुछ मिला नहीं,
यकीनन दर्द तुझे दिया है, पर इतने ज़ालिम हम नहीं,

ये दिल पागल दिल मेरा....

कभी मिल पाएंगे तुमसे, बस ये ही सोचता रहता है,
सोच सोच तेरे बारे में ये दिल मेरा मरने लगा है,

गम की ऐसी आदत पड़ी है मेरे इस पागल दिल को,
गम ही ठीक है, छोटी सी ख़ुशी से भी डरने लगा है,

रात रात भर जगा करते हैं तेरी बातें याद करके,
कहीं तुझे याद न आ जाऊं, यादों से भगने लगा है,

मेरी नादानियों की ऐसी सजा मिली है मुझको,
अब तो दिल कुछ अच्छा करने से भी बचने लगा है,

पहले तो तू थी बस दिल-ओ-दिमाग में हर वक़्त,
अब तो जिंदगी में भी बस तुझे ही ढूँढने लगा है,

जानता तो है की हर सपने सच नहीं हुआ करते,
फिर भी हर सपने में तुझे ही देखने लगा है,

कभी गुरूर में ही रहता था मैं तेरे साथ होने के,
अब तो ये दिल खुद से भी नज़रें चुराने लगा है,

बस प्यार करना ही चाहते थे तुझको, पाना तो नहीं,
तेरे जाने के बाद तो और भी प्यार करने लगा है,

कोई परीक्षा ही ले रही होगी तुम मेरी वफ़ा की,
दिन रात बस पास होने का इंतज़ार करने लगा है,

जो लिखने बैठा है तेरी बातें, शुरू जब करता है,
समय के साथ साथ खुद को भी भूलने लगा है,

पल पल तेरी याद में आंसू बहाता रहता है आज कल,
आ जाओ वापस अब तो आंसू भी रोने लगा है !!!

Monday, May 23, 2011

हर सुबह एक उम्मीद होती है,


हर सुबह एक उम्मीद होती है,
जो तुझसे ही जुडी होती है,

आज तो तुम्हे मेरी याद आएगी,
आज तो अपनी बात हो जायेगी,
दूरी हमारे बीच की मिट जायेगी,
हर सुबह एक उम्मीद होती है,
जो तुझसे ही जुडी होती है,

आज तुम्हे अपना प्यार याद आएगा,
आज संदेशा मुझे तुम्हारा मिल पायेगा,
सब कुछ एक बार फिर सुधर जाएगा,
हर सुबह एक उम्मीद होती है,
जो तुझसे ही जुडी होती है,

आज शायद तुम्हे मेरी चिंता होगी,
आज तुमने मेरे लिए दुआ की होगी,
आज मेरी मोहब्बत मेरे साथ होगी,
हर सुबह एक उम्मीद होती है,
जो तुझसे ही जुडी होती है !

Friday, May 20, 2011

जरूर कोई बात होगी...


इक हवा से तो नहीं बिखरा हूँगा मैं, जरूर कोई आंधी ही होगी,
इक कोशिश से ही तो नहीं हारा हूँगा, कई कोशिश तो की होगी,
इक छोटी सी बात से नहीं टूटा हूँगा मैं, जरूर कोई बात होगी,
इक गम से ही न उदास हूँगा मैं, जरूर ग़मों की बरसात हुई होगी,
ऐसे ही किसी सपने से नहीं डरा हूँगा मैं, जरूर अँधेरी रात होगी,
ऐसे ही न रातों का जगा हूँगा, नींदों की जगह किसी ने ले होगी,
जान कर तुझे न रुलाया हूँगा, मेरी भी कुछ मजबूरी होगी,
जान कर न नाराज किया हूँगा मैं, मेरी नादानी रही होगी,
यूँही जुदा न हुआ हूँगा तुझसे, चाहत में मेरी कमी रही होगी,
यूँही तुझपे न फ़िदा हुआ हूँगा मैं, जरूर तुझमे वो बात होगी !!!

Wednesday, May 18, 2011

हम तो कुछ कर पाए नहीं...

रुला के किसी को हम हँस पाए नहीं,
रोटी छीन किसी की हम खा पाए नहीं,
भलाई करके हम कभी पछताए नहीं,
शायद काम किसी के हम आ पाए नहीं !

ज़माने भर के एहसानों को चुका पाए नहीं,
दोस्ती तो की हमने पर निभा पाए नहीं,
गम तो बाँट दिए ख़ुशी कोई दे पाए नहीं,
ख़ुशी के बदले गम किसी का ले पाए नहीं !

इश्क तो किया पर कह हम पाए नहीं,
चाह कर भी प्यार हम दे पाए नहीं,
कोशिश तो की पर तुझे भुला पाए नहीं,
खुद को खोकर वापस हम ढूंढ पाए नहीं !

टूट कर जो बिखरे फिर जुड़ पाए नहीं,
आयना में भी हम खुद को देख पाए नहीं,
आँखें तो भीग गयीं पर हम रो पाए नहीं,
थक कर भी रातों को हम सो पाए नहीं !

झूठे नहीं हैं हम पर सच लिख पाए नहीं,
अपनों की चिंता में सच हम कह पाए नहीं,
मन की बात हम अपनी लिख पाए नहीं,
दिल की जुबान से कुछ कह पाए नहीं !

Tuesday, May 17, 2011

The Love that was never meant to be...

The love that was never meant to be
A serene summer night.
The moon acting as the lovers' light.
Two of them sitting side by side.
Gazing out at the star-lit sky.

She:
I looked into his eyes.
And willed myself not to cry.
I know he loves me with all his heart.
But yet today,we must part.
Then I reached out for his hand.
To let him know that I understand.
We were lovers not meant to be.
Though my love for him will never cease.

He:
She's so beautiful and so delicate.
It just breaks my heart to see her hurt.
I could feel her pain when she touched my hand.
How I wish I could always be her man...

She:
He told me that everything would be fine.
but we both knew that it was just a lie.
For when light breaks as the sun rise,
It will be time to say goodbye.


He:
I looked into her beautiful eyes for one last time.
They looked soulful instead of their usual shine.
Then I bid her farewell,in the usual way we do.
Giving her a kiss,and saying,"I love you too.."

She:
I could still feel his lingering kiss on my lips.
It was then that I felt a tear slowly slip.
Cause I knew that there wont ever be a you and me.
For this was a love not meant to be.

Anonymous.
(Special Thanks to Nassim Nzige Jaffer !)

Monday, May 16, 2011

कुछ सुकून है !


कुछ तेरे याद से सुकून है, कुछ तेरी बात में सुकून है,
कुछ तेरे बाद से सुकून है, कुछ तेरे साथ से सुकून है,
कुछ तेरे ख्वाब से सुकून है, कुछ तेरी मुलाकात से सुकून है,
कुछ तेरे प्यार से सुकून है, कुछ तेरी रुसवाई से सुकून है,
कुछ तेरे यार से सुकून है, कुछ तेरी इनकार से सुकून है,
कुछ तेरे आंसू से सुकून है, कुछ तेरी मुस्कान से सुकून है,
कुछ तेरे आने से सुकून है, कुछ तेरे जाने से सुकून है,
कुछ तेरे होने से सुकून है, कुछ तेरे बिछड़ने का सुकून है,
बस खुद के गम का सुकून है, और अपने रोने से सुकून है !

Saturday, May 14, 2011

जन्मदिन की बधाई !

Dedicate to my Cutest Friend !
ख़ुशी का दिन आज है आया,
मन में मेरे एक विचार आया,
जन्मदिन की आपको बधाई दूँ,
पर बधाई के साथ और क्या दूँ,
सोचा कुछ भी नहीं रहता साथ है,
सब है जो प्रभु का सर पे हाथ है,
मैं भी प्रभु से कुछ प्रार्थना कर दूँ,
जीवन आपका और सुन्दर कर दूँ,
हे प्रभु, मित्र को मेरे खुश रखना,
जिंदगी में इनकी खुशियाँ रखना,
दुःख और गम से इन्हें दूर रखना,
सारे अपनों को इनके करीब रखना,
इनकी चाहतों को हे ईश्वर, पूरा करना,
इनके सपनों को भी आप सच करना,
ज्यादा कुछ नहीं मांगता हूँ आपसे,
बस साथ इनके आप रहना दिल से !

कटती नहीं हैं रातें...


तुम बिन कटती नहीं हैं रातें,
भूलते नहीं हैं तेरी बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें,

कभी हम दोनों जगा करते थे,
खूब सारी बातें किया करते थे,
अब जब होती नहीं है बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !

कभी हम रोज़ मिला करते थे,
एक दूजे को देख लिया करते थे,
अब जब होती नहीं हैं मुलाकातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !

कभी गुस्सा तुम जो हुआ करते थे,
हम तुमको मन लिया करते थे,
अब जब नहीं हैं हम झगड़ते,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !

कभी तुम जो परेशान हुआ करते थे,
हम तुमको समझा दिया करते थे,
अब जब होती नहीं हैं बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !

भूलते नहीं हैं तेरी बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !

Thursday, May 12, 2011

माँ की याद !



माँ आपकी बहुत याद आती है,
मैं जब भी गिरता था आपका हाथ होता था,
अब जब गिरता हूँ कोई नहीं सम्हालता है,
मैं जब भी परेशान होता था आप समझा देतीं थीं,
अब जब होता हूँ कोई नहीं समझाता है,
मैं जब भी रोता था आपका आँचल होता था,
अब जब रोता हूँ कोई चुप नहीं कराता,
मैं जब भी उदास होता था आपका साथ होता था,
अब जब उदास होता हूँ कोई नहीं हँसाता है,
माँ आपकी बहुत याद आती है !

कुछ तुम कुछ हम...



कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें,
चलो अब ऐसे चुप न रहे,
कुछ तुम बढ़ो, कुछ हम बढे,
चलो अब ऐसे दूर न रहे,
कुछ तुम सहो, कुछ हम सहे,
चलो अब ऐसे अलग न रहे,
कुछ तुम झुको कुछ हम झुकें,
चलो अब ऐसे लड़ते न रहे,
कुछ तुम हंसो कुछ हम हँसे,
चलो अब ऐसे रोते न रहे,
कुछ तुम करो कुछ हम करे,
चलो अब ऐसे उदास न रहे,
कुछ तुम समझो कुछ हम समझे,
चलो अब ऐसे नादान न रहे,
कुछ तुम देखो कुछ हम देखें,
चलो अब ऐसे अनजान न रहे,
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें,
चलो अब ऐसे चुप न रहे !!!

Tuesday, May 10, 2011

थक गया हूँ !

थक गया हूँ सोच सोच के,
थोडा आराम चाहता हूँ,
थक गया हूँ चल चल के,
थोडा रुकना चाहता हूँ,
थक गया हूँ बोल बोल के,
थोडा चुप होना चाहता हूँ,
थक गया हूँ लिख लिख के,
थोडा मिटना चाहता हूँ,
थक गया हूँ ढूंढ ढूंढ के,
थोडा पाना चाहता हूँ,
थक गया हूँ इंतज़ार कर के,
थोडा बढ़ना चाहता हूँ,
थक गया हूँ प्यार पा के,
थोड़ी नफरत चाहता हूँ,
थक गया हूँ जिंदगी से,
थोडा ठहरना चाहता हूँ .