हर सुबह एक उम्मीद होती है,
जो तुझसे ही जुडी होती है,
आज तो तुम्हे मेरी याद आएगी,
आज तो अपनी बात हो जायेगी,
दूरी हमारे बीच की मिट जायेगी,
हर सुबह एक उम्मीद होती है,
जो तुझसे ही जुडी होती है,
आज तुम्हे अपना प्यार याद आएगा,
आज संदेशा मुझे तुम्हारा मिल पायेगा,
सब कुछ एक बार फिर सुधर जाएगा,
हर सुबह एक उम्मीद होती है,
जो तुझसे ही जुडी होती है,
आज शायद तुम्हे मेरी चिंता होगी,
आज तुमने मेरे लिए दुआ की होगी,
आज मेरी मोहब्बत मेरे साथ होगी,
हर सुबह एक उम्मीद होती है,
जो तुझसे ही जुडी होती है !
No comments:
Post a Comment