आज वो तेरा आँखों को चमकाना याद आया,
तेरी मीठी बातों में तेरा तुतलाना याद आया,
ज़माने के लिए तो जुदा हो गए हैं हम दोनों,
पर मुझमें बसा, तेरा वो मुस्कुराना याद आया !!1!!
आज वो तेरा बालों को बांधना याद आया,
हर सुबह उठते ही से मुझे उठाना याद आया,
वैसे तो बहुत सताया है इस बुद्धू ने तुम्हे,
पर तेरा मुझपे प्यार से गुस्साना याद आया !
... to be continued
तेरी मीठी बातों में तेरा तुतलाना याद आया,
ज़माने के लिए तो जुदा हो गए हैं हम दोनों,
पर मुझमें बसा, तेरा वो मुस्कुराना याद आया !!1!!
आज वो तेरा बालों को बांधना याद आया,
हर सुबह उठते ही से मुझे उठाना याद आया,
वैसे तो बहुत सताया है इस बुद्धू ने तुम्हे,
पर तेरा मुझपे प्यार से गुस्साना याद आया !
... to be continued
Great Bhai...keep it up :)
ReplyDelete