Tuesday, May 10, 2011

थक गया हूँ !

थक गया हूँ सोच सोच के,
थोडा आराम चाहता हूँ,
थक गया हूँ चल चल के,
थोडा रुकना चाहता हूँ,
थक गया हूँ बोल बोल के,
थोडा चुप होना चाहता हूँ,
थक गया हूँ लिख लिख के,
थोडा मिटना चाहता हूँ,
थक गया हूँ ढूंढ ढूंढ के,
थोडा पाना चाहता हूँ,
थक गया हूँ इंतज़ार कर के,
थोडा बढ़ना चाहता हूँ,
थक गया हूँ प्यार पा के,
थोड़ी नफरत चाहता हूँ,
थक गया हूँ जिंदगी से,
थोडा ठहरना चाहता हूँ .

No comments:

Post a Comment