Tuesday, August 9, 2011

मोनिया जी की बीमारी !

भी अभी गुप्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मोनिया जी को खतरनाक बीमारी हुई है !

डॉक्टरों ने इनकी किडनी, दिल, दिमाग, और यहाँ तक कि घुटनों कि हड्डियों में से भी भारी मात्र में सोने कि मुहरें निकाली हैं ! वहां के एक डॉक्टर ने हमारी रिपोर्टर नीरा साडीया को बताया कि ऑपरेशन सफल हुआ है और पर खतरा अभी टला नहीं है ! डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी को भ्रष्टाचार कहते हैं और इसमें मरीज को रुपये - पैसे खाने कि आदत हो जाती है ! प्रारंभिक अवस्था में ये बीमारी जनता ठीक कर सकती है पर ज्यादा बढ़ जाने पे मरीज को Anti-Corruption की गोलियां खानी पड़ती है ! डॉक्टरों की टीम का कहना है कि इस बीमारी के वरिष्ठ चिकित्सक श्री अन्ना जी से बात चल रही है ! आशा है कि जल्द ही सफलता मिलेगी !
हमारे सूत्रों ने ये भी बताया है कि अगला ऑपरेशन 16 अगस्त को होना है !

जाँच करने से पता चला है कि साहुल गाँधी का स्विस बैंक में आना जाना लगा रहता है ! और वहां के प्रबंधक मुन्नीलाल (बदला हुआ नाम) से पता चला है कि अभी थोड़े ही दिन पहले मोनिया जी ने बहुत साडी मुहरें बैंक से निकलवायीं थीं !

अब देखते हैं कि ये बीमारी आगे क्या क्या मोड़ लेती है और कितने करोंड़ अपने अन्दर ले सकती है !
चैन से सोना हो तो जाग जाईये...

1 comment:

  1. Sahi kaha ...चैन से सोना हो तो जाग जाईये..

    ReplyDelete