कुछ तेरे याद से सुकून है, कुछ तेरी बात में सुकून है,
कुछ तेरे बाद से सुकून है, कुछ तेरे साथ से सुकून है,
कुछ तेरे ख्वाब से सुकून है, कुछ तेरी मुलाकात से सुकून है,
कुछ तेरे प्यार से सुकून है, कुछ तेरी रुसवाई से सुकून है,
कुछ तेरे यार से सुकून है, कुछ तेरी इनकार से सुकून है,
कुछ तेरे आंसू से सुकून है, कुछ तेरी मुस्कान से सुकून है,
कुछ तेरे आने से सुकून है, कुछ तेरे जाने से सुकून है,
कुछ तेरे होने से सुकून है, कुछ तेरे बिछड़ने का सुकून है,
बस खुद के गम का सुकून है, और अपने रोने से सुकून है !
No comments:
Post a Comment