तुम बिन कटती नहीं हैं रातें,
भूलते नहीं हैं तेरी बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें,
कभी हम दोनों जगा करते थे,
खूब सारी बातें किया करते थे,
अब जब होती नहीं है बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !
कभी हम रोज़ मिला करते थे,
एक दूजे को देख लिया करते थे,
अब जब होती नहीं हैं मुलाकातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !
कभी गुस्सा तुम जो हुआ करते थे,
हम तुमको मन लिया करते थे,
अब जब नहीं हैं हम झगड़ते,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !
कभी तुम जो परेशान हुआ करते थे,
हम तुमको समझा दिया करते थे,
अब जब होती नहीं हैं बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !
भूलते नहीं हैं तेरी बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !
भूलते नहीं हैं तेरी बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें,
कभी हम दोनों जगा करते थे,
खूब सारी बातें किया करते थे,
अब जब होती नहीं है बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !
कभी हम रोज़ मिला करते थे,
एक दूजे को देख लिया करते थे,
अब जब होती नहीं हैं मुलाकातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !
कभी गुस्सा तुम जो हुआ करते थे,
हम तुमको मन लिया करते थे,
अब जब नहीं हैं हम झगड़ते,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !
कभी तुम जो परेशान हुआ करते थे,
हम तुमको समझा दिया करते थे,
अब जब होती नहीं हैं बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !
भूलते नहीं हैं तेरी बातें,
तुम बिन कटती नहीं हैं रातें !
No comments:
Post a Comment