Saturday, May 14, 2011

जन्मदिन की बधाई !

Dedicate to my Cutest Friend !
ख़ुशी का दिन आज है आया,
मन में मेरे एक विचार आया,
जन्मदिन की आपको बधाई दूँ,
पर बधाई के साथ और क्या दूँ,
सोचा कुछ भी नहीं रहता साथ है,
सब है जो प्रभु का सर पे हाथ है,
मैं भी प्रभु से कुछ प्रार्थना कर दूँ,
जीवन आपका और सुन्दर कर दूँ,
हे प्रभु, मित्र को मेरे खुश रखना,
जिंदगी में इनकी खुशियाँ रखना,
दुःख और गम से इन्हें दूर रखना,
सारे अपनों को इनके करीब रखना,
इनकी चाहतों को हे ईश्वर, पूरा करना,
इनके सपनों को भी आप सच करना,
ज्यादा कुछ नहीं मांगता हूँ आपसे,
बस साथ इनके आप रहना दिल से !

No comments:

Post a Comment