उसकी दोस्ती ने मेरी मोहब्बत को हरा दिया,
दोस्ती सबसे बढ़कर है ये परचम लहरा दिया !
अपनी अदाओं पे तुमने हमको खूब चरा दिया,
सोया जो चैन से तेरे सपनों ने मुझे डरा दिया !
जिंदगी का तोहफा भी तुमने दर्द से भरा दिया,
मेरे गुनाहों के बदले तुमने दर्द बहुत ज़रा दिया !
जिंदगी ने मेरे कर्मों का फल खूब खरा दिया,
पागल था दिल अच्छा किया जो ठुकरा दिया !
दोस्ती सबसे बढ़कर है ये परचम लहरा दिया !
अपनी अदाओं पे तुमने हमको खूब चरा दिया,
सोया जो चैन से तेरे सपनों ने मुझे डरा दिया !
जिंदगी का तोहफा भी तुमने दर्द से भरा दिया,
मेरे गुनाहों के बदले तुमने दर्द बहुत ज़रा दिया !
जिंदगी ने मेरे कर्मों का फल खूब खरा दिया,
पागल था दिल अच्छा किया जो ठुकरा दिया !
हमनवा से दोस्ती दुश्मनी में बदल गयी |
ReplyDeleteतेरी मोहब्बत प्यार से बेवफाई में बदल गयी |
@Pappu Parihar Ji, waaah kya baat hai...
ReplyDeleteकुछ तो मजबूरी होगी सनम की भी,
यूँ ही बेवफा न हुए होंगे !
कुछ तो गलती होगी मेरे भी,
यूँ ही वो खफा न हुए होंगे !