इक हवा से तो नहीं बिखरा हूँगा मैं, जरूर कोई आंधी ही होगी,
इक कोशिश से ही तो नहीं हारा हूँगा, कई कोशिश तो की होगी,
इक छोटी सी बात से नहीं टूटा हूँगा मैं, जरूर कोई बात होगी,
इक गम से ही न उदास हूँगा मैं, जरूर ग़मों की बरसात हुई होगी,
ऐसे ही किसी सपने से नहीं डरा हूँगा मैं, जरूर अँधेरी रात होगी,
ऐसे ही न रातों का जगा हूँगा, नींदों की जगह किसी ने ले होगी,
जान कर तुझे न रुलाया हूँगा, मेरी भी कुछ मजबूरी होगी,
जान कर न नाराज किया हूँगा मैं, मेरी नादानी रही होगी,
यूँही जुदा न हुआ हूँगा तुझसे, चाहत में मेरी कमी रही होगी,
यूँही तुझपे न फ़िदा हुआ हूँगा मैं, जरूर तुझमे वो बात होगी !!!
No comments:
Post a Comment