Monday, March 14, 2011

Motivational Quotes !

Eat Your Food As Your Medicines. Otherwise You Have To Eat Medicines As Your Food.
-GMSMS


Forgiveness is the key that unlocks the handcuffs of hate.
-Pooja Tripathi


Anything that happens is for a good reason.
& Anything that doesn't happen is only for very good reason
.”
Trust these words, you'll love your life!



Arise, Awake and Stop not till the goal is reached.”
- Swami Vivekananda
“जागें, उठें और न रुकें जब तक लक्ष्य तक न पहुंच जाएं.”
- स्वामी विवेकानंद



When people talk, listen completely. Most people never listen.



Happiness is the harvest of a quiet mind.
Anchor your thoughts on peace security and divine guidance and your mind will b productive of happiness...
-GMSMS



"Definition of forgiveness: The perfume a flower leaves on the shoe that crushed it."



“It is fine to celebrate success but it is more important to heed the lessons of failure.”
- Bill Gates
“सफलता की खुशियां मनाना ठीक है लेकिन असफलताओं से सबक सीखना अधिक महत्वपूर्ण है.”
- बिल गेट्स



“A nation's strength ultimately consists in what it can do on its own, and not in what it can borrow from others.”
- Indira Gandhi
“एक राष्ट्र की शक्ति उसकी आत्मनिर्भरता में है, दूसरों से उधार लेकर पर काम चलाने में नहीं.”
- इंदिरा गांधी




“You cannot believe in God until you believe in yourself.”
- Swami Vivekananda
“आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते.”
- स्वामी विवेकानंद



"A strong and positive attitude creates more miracles than any other thing because life is 10% how U make it
& 90% how U take it."
-GMSMS



“The difference between school and life? In school, you're taught a lesson and then given a test. In life, you're given a test that teaches you a lesson. ”
- Tom Bodett
“पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है.”
- टॉम बोडेट




"Smile: A curve that can set a lot of things straight."



“Starting out to make money is the greatest mistake in life. Do what you feel you have a flair for doing, and if you are good enough at it, the money will come.”
- Greer Garson
“धन कमाने की आस में निकलना जीवन की सबसे भारी गलती है. वही करें जिसमें आपकी रुचि हो, और यदि आप उसमें निपुण हैं, धन अपने आप आएगा.”
- ग्रीअर गार्सन





“Live out of your imagination, not your history.”
- Stephen Covey
“अपनी कल्पना को जीवन का मार्गदर्शक बनाएं, अपने अतीत को नहीं.”
- स्टीफन कोवि





“Experience is a great teacher.”
- John Legend
“अनुभव एक महान अध्यापक होता है.”
- जॉन लिजेन्ड




"A pessimist sees the difficulty in every opportunity; an optimist sees the oportunity in every difficulty."
-Pooja Tripathi




Web Sources:
GMSMS(www.smsgupshup.com)
www.shabdkosh.com

Saturday, March 12, 2011

एक प्रार्थना !

मैं नहीं जनता ये क्यूँ हुआ, सही हुआ या गलत हुआ,
मैं ये भी नहीं जानता कि इसका जिम्मेदार कौन है,
बस मैं ये जानता हूँ कि जो हुआ दुखद हुआ,
चाहें हम हो या आप इसके पीछे दुःख सबको है !


हाँ मैं जानता हूँ कि मृत्यु ही जीवन का सत्य है, मैं अपनाता हूँ,
पर एक सच ये भी है कि ये रिश्ते भी आप ने ही बनाये,
लोगों से प्यार करना भी आप ही ने सीखाया,
हम सबको भी आपने ही बनाया है, जीना भी सीखाया है,
पर ये भी आप ने ही कहा है कि सबसे प्रेम करो,
सबका दुःख बांटो और सबसे ख़ुशी बांटो भी आपने ही बताया है,
वासुधैव कुटुम्बकम भी आपने ही बताया है !


मैंने अपने को बहुत अकेले पाया आज, जब बिखर गया मेरा परिवार,
मेरी आँखों में भी आंसू आ गया, जब उजड़ गया उनका संसार !


मैं आपसे कोई शिकायत नहीं कर रहा, मैं आपसे बस याचना कर रहा हूँ,
आप ही ने अपनी संतान माना है तो मैं आप ही से प्रार्थना कर रहा हूँ !
हे प्रभु ! हे दयावान ! हे दीनदयाल !
हमें क्षमा कर दो ! हम अज्ञानी हैं, मूर्ख हैं, पापी है !
पर जैसे भी हैं आपके ही हैं !
हे प्रभु उनको जिन्हें ये कष्ट साक्षात् सहन करना पड़ रहा है,
उन्हें शक्ति देना और जो इनके कारण हैं उन्हें सद्बुद्धि देना !

हे प्रभु सब पर दया करना !

Wednesday, March 9, 2011

वार्षिक एक दिवसीय महिला(सम्मान) दिवस !

सारी दुनिया ने आज महिला दिवस मनाया,
कुछ लोगों ने तो उत्सव की तरह से मनाया,
अपने अपने तरीके से महिलाओं को सम्मान दिया,
और महिलाओं ने सबको खूब आशीर्वाद भी दिया !


पर क्या सिर्फ साल में एक ही दिन ऐसा होगा ?
क्या अब हम फिर से वैसे ही हो जायेंगे?
क्या अब फिर महिलाएं इज्ज़त पाने के लिए साल भर इंतज़ार करेंगी?
क्या किसी को सम्मान देना इतना कठिन हो गया है?
अब हम सोच रहे हैं की हम तो बहुत सम्मान करते हैं,
ये तो दूसरे लोग हैं जो उनपे अत्याचार करते हैं,
जब हम सम्मान करते हैं तो फिर अपमान होने क्यूँ देते हैं?
क्या हम फिर राजा राम मोहन राय या स्वामी दयानंद का इंतज़ार कर रहे हैं?

अगर हाँ तो फिर ये दिन उनके आने के बाद मनाएंगे
और अगर नहीं तो फिर ये दिन हर दिन मनाएंगे...



पसंद आपकी है !
मैं भी इंसान हूँ !

आपके समय के लिए धन्यवाद !

Monday, March 7, 2011

आज मैंने खुद को भी इंसान समझा !


आज मैंने खुद को भी इंसान समझा,
मुझे भी भूख लगी, प्यास लगी,
आज मुझे भी गर्मी लगी, ठंडी लगी,
मुझे नींद भी आई, सोया भी,
आज मैं हंसा भी, रोया भी,
आज मैं नाराज़ भी हुआ, माना भी,
आज पहली बार, खुद को चाहा भी !
मुझे भी एहसास हुआ, प्यार हुआ,
आज मैंने खुद को भी इंसान समझा !
अच्छा लगा, आज एक दोस्त और मिल गया !!!

Saturday, March 5, 2011

मैं तो बस इक पत्थर ही था, उसने जो छुआ तो हीरा बन गया !





मैं तो एक पत्थर ही था,
उसके प्यार ने हीरा बना दिया,
जो गिरा उसके हाथ से छुटकर,
ज़मीन ने शीशा बना दिया !






हम इतने सख्त दिल न थे,
वो भी कभी इतने दूर न थे,
कुछ हवा ऐसी चली,
मैं पिघल गया और वो बह गए !


जो आये वो मेरी जिंदगी में तो हम जीना सीख गए,
और गए जो वो जिंदगी से तो मरना भी सीख गए !!!



शिकवा किसी का न फरियाद किसी की
होनी थी यूँही जिंदगी बर्बाद किसी की,
एहसास मिटा, कसक मिटी और मिटी उम्मीदें,
सब मिट गया पर न मिटी याद किसी की !!!


न तकदीर से शिकवा, न ही सनम से गिला,
पल भर के लिए सही, उनका साथ तो मिला !


वादा तोड़ दिया तो भी ग़म नहीं,
किया था ये भी तो कम नहीं !!!


हमे तो ना सनम की गलतियों से शिकवा है, ना उनकी रुसवायिओं से,
शिकवा तो खुद से है, चाह ना सके सनम को उतना, जितना चाहते थे !!!


इन को पढ़ के उन दिनों की याद आ जाती है,
जिनको भूलने की कोशिश आज भी जारी है !


ज़माने से सुना था झगड़ने-मनाने में मज़ा आता है,
मैं तो भूल ही गया था, मुझे कहाँ मनाना आता है !


कुछ कह भी न पाया, और चुप रह भी न पाया !!!

मैं नहीं जानता की क्या हो गया तुझे,
बस ये जानता की इश्क हो गया मुझे !!!

तुम आओगे वापस या यूँ ही चले जाओगे,
आ गए तो वैसा ही पाओगे,
चल गए तो बहुत ही याद आओगे !

तुम न रहे जिंदगी का हिस्सा तो कोई बात नहीं,
ये जिंदगी भी न रही तो भी गम ख़ास नहीं,
पर तुम जो कभी उदास हो गए तो बात होगी,
और फिर जो आ गए तो ही कुछ बात होगी !

मैं तुम्हे भुला न पाऊंगा,
पर तुम फिकर मत करना,
कभी तुम्हे याद भी न आऊंगा.
जो कभी याद आ भी गया,
तुम समझ लेना,
अब लौट के न आऊंगा.
ऐसा नहीं मैंने कोशिश नहीं की,
पर जब भी की दिल ने इजाज़त न दी
मांगना ही था तो मुझे मांग लेना था,
तेरा सिवा तेरी यादें हीं थीं अपनी,
उसे भी छोड़ के जी न पाऊंगा.!
मैं तुम्हे न भूल पाउँगा...
न भूल पाउँगा और ना ही भूलना चाहूँगा !

मैंने तो बस चंद अल्फाज़ रखे थे,
उनके लिए हैं इसलिए खूब लगते हैं !

वो जितना इंतज़ार कराते हैं,
हम उतना ही प्यार करते हैं !

शुक्रिया शुक्रिया !