उनकी याद में पल पल मरता रहता हूँ,
वो भी मुझे कभी याद करती तो होगी!
तड़पते रहते हैं उनके बिन दिन रात,
वो भी कभी आहें भरती तो होगी!
कहना चाहते हैं बहुत कुछ हम भी,
वो भी कुछ सुनना चाहती तो होगी !
आता नहीं है हमे प्यार करना,
इस बात को वो भी समझती तो होगी!
ज़माना तो बस वाह वाह करता है,
पर दर्द मेरा वो तो समझती होगी !
वो भी मुझे कभी याद करती तो होगी!
तड़पते रहते हैं उनके बिन दिन रात,
वो भी कभी आहें भरती तो होगी!
कहना चाहते हैं बहुत कुछ हम भी,
वो भी कुछ सुनना चाहती तो होगी !
आता नहीं है हमे प्यार करना,
इस बात को वो भी समझती तो होगी!
ज़माना तो बस वाह वाह करता है,
पर दर्द मेरा वो तो समझती होगी !
एक निवेदन है:
अगर आप इसे पसंद कर रहे हैं तो
वाह वाह या तारीफ़ के कोई शब्द बोल न लिखें,
कर सकते हैं तो उनकी ख़ुशी दुआ करें !!!
मैं आपका आभारी हूँ, और तहे दिल से शुक्रिया !
No comments:
Post a Comment