एक बार जो चले जायेंगे,
फिर वापस ना आ पाएंगे,
सोच लो, रोक लो, जाने से पहले,
जाकर फिर ना लौट पाएंगे,
तुम जो ना रहोगे जिंदगी में,
हम फिर कभी इश्क ना कर पाएंगे,
जी तो लेंगे इस जिंदगी को हम,
ख़ुशी से हम ना मुस्कुरा पाएंगे,
गर साथ रहेगे हम दोनों,
हर मुश्किलों से लड़ जायेंगे,
तेरे बिना हम जिंदगी के,
हर लम्हे से हार जायेंगे,
हमे यकीं है तुम पे,
जाने के बाद बहुत याद आयेंगे,
लबों तो मुस्कान होगी मेरे,
पर दिल में अश्क बहायेंगे,
हाँ इतना वादा रहा तुमसे,
फिर ना आयेंगे, ना रुलायेंगे,
ग़म सारे झेल जायेंगे,
क्या हुआ जो तन्हा रह जायेंगे,
बस इस बात का यकीं करा दो,
मेरे बिना भी आप मुस्कुराएंगे !!!
फिर वापस ना आ पाएंगे,
सोच लो, रोक लो, जाने से पहले,
जाकर फिर ना लौट पाएंगे,
तुम जो ना रहोगे जिंदगी में,
हम फिर कभी इश्क ना कर पाएंगे,
जी तो लेंगे इस जिंदगी को हम,
ख़ुशी से हम ना मुस्कुरा पाएंगे,
गर साथ रहेगे हम दोनों,
हर मुश्किलों से लड़ जायेंगे,
तेरे बिना हम जिंदगी के,
हर लम्हे से हार जायेंगे,
हमे यकीं है तुम पे,
जाने के बाद बहुत याद आयेंगे,
लबों तो मुस्कान होगी मेरे,
पर दिल में अश्क बहायेंगे,
हाँ इतना वादा रहा तुमसे,
फिर ना आयेंगे, ना रुलायेंगे,
ग़म सारे झेल जायेंगे,
क्या हुआ जो तन्हा रह जायेंगे,
बस इस बात का यकीं करा दो,
मेरे बिना भी आप मुस्कुराएंगे !!!
No comments:
Post a Comment