जीना सीखा दे वो किताब है जिंदगी,
हर पल नए एहसास का एहसास है जिंदगी,
हर एक दर्द में भी ख़ुशी का आभास है जिंदगी,
फूलों से महकते चमन का नाम है जिंदगी,
जीने को ख़ास कहने को आम है जिंदगी,
किस्मत से मिले वो इनाम है जिंदगी,
कुछ कर दिखने का ठिकाना है जिंदगी,
मिली है तो जी के है दिखाना है जिंदगी,
हर पल नए एहसास का एहसास है जिंदगी,
हर एक दर्द में भी ख़ुशी का आभास है जिंदगी,
फूलों से महकते चमन का नाम है जिंदगी,
इन्द्रधनुष सी रंगीन शाम है जिंदगी,
भरे पैमाने से बहती जाम है जिंदगी,जीने को ख़ास कहने को आम है जिंदगी,
किस्मत से मिले वो इनाम है जिंदगी,
कुछ कर दिखने का ठिकाना है जिंदगी,
मिली है तो जी के है दिखाना है जिंदगी,
आप ही से हसीं ये जिंदगी,
आप ही के लिए है जिंदगी ...
भरे पैमाने से बहती जाम है जिंदगी,
ReplyDeleteजीने को ख़ास कहने को आम है जिंदगी,
best lines sir....
and really nice poem....
Shukriya Saahab..
ReplyDelete:)