क्या हुआ जो वो मुझे याद नहीं करते,
हम भी तो उन्हें भूल नहीं पाते,
क्या हुआ जो वो मेरे प्यार पे ऐतबार नहीं करते,
हम भी तो खुल के इज़हार नहीं करते,
क्या हुआ जो वो मेरे प्यार को नहीं समझते,
हम भी तो उन्हें समझा नहीं पाते,
क्या हुआ जो वो मेरा इंतज़ार नहीं करते,
हम भी तो उन्हें खुद से अलग कर नहीं पाते !
और क्या हुआ जो वो मुझसे वफ़ा कर नहीं पाते,
हम भी तो उनसे बेवफाई कर नहीं सकते !!!
हम भी तो उन्हें भूल नहीं पाते,
क्या हुआ जो वो मेरे प्यार पे ऐतबार नहीं करते,
हम भी तो खुल के इज़हार नहीं करते,
क्या हुआ जो वो मेरे प्यार को नहीं समझते,
हम भी तो उन्हें समझा नहीं पाते,
क्या हुआ जो वो मेरा इंतज़ार नहीं करते,
हम भी तो उन्हें खुद से अलग कर नहीं पाते !
और क्या हुआ जो वो मुझसे वफ़ा कर नहीं पाते,
हम भी तो उनसे बेवफाई कर नहीं सकते !!!
जुदा वो भी नहीं होते, जुदा हम भी नहीं होते,
कहा वो भी नहीं करते, कहा हम भी नहीं करते,
भूला वो भी नहीं करते, भूला हम भी नहीं करते,
भूला वो भी नहीं करते, भूला हम भी नहीं करते,
पर प्यार वो भी हैं करते, और प्यार हम भी हैं करते,
बस पहल वो भी नहीं करते, और न पहल हम ही करते !
बस पहल वो भी नहीं करते, और न पहल हम ही करते !
Kafi achchha hai......
ReplyDelete