Thursday, July 8, 2010

किसी को हमने याँ अपना ना पाया - बहादुर शाह ज़फ़र | हिन्दीकुंज

किसी को हमने याँ अपना ना पाया - बहादुर शाह ज़फ़र | हिन्दीकुंज


किसी को हमने याँ अपना ना पाया जिसे पाया उसे बेगाना पाया
कहाँ ढूँढ़ा उसे किस जा ना पाया कोई पर ढूँढ़ने वाला न पाया 

उड़ा कर आशियाँ सरसर ने मेरा किया साफ़ इस क़दर तिनका न पाया
उसे पाना नहीं आसॉं, कि हमने न जब तक आपको खोया, न पाया

दवाए-दर्दे-दिल मैं किस से पूछूँ तबीबे-इश्‍क़ को ढूँढा न पाया

No comments:

Post a Comment