मैं नहीं जानता की क्या हो गया तुझे,
बस ये जानता की इश्क हो गया मुझे !!!
तुम आओगे वापस या यूँ ही चले जाओगे,
आ गए तो वैसा ही पाओगे,
चल गए तो बहुत ही याद आओगे !
तुम न रहे जिंदगी का हिस्सा तो कोई बात नहीं,
ये जिंदगी भी न रही तो भी गम ख़ास नहीं,
पर तुम जो कभी उदास हो गए तो बात होगी,
और फिर जो आ गए तो ही कुछ बात होगी !
मैं तुम्हे भुला न पाऊंगा,
पर तुम फिकर मत करना,
कभी तुम्हे याद भी न आऊंगा.
जो कभी याद आ भी गया,
तुम समझ लेना,
अब लौट के न आऊंगा.
ऐसा नहीं मैंने कोशिश नहीं की,
पर जब भी की दिल ने इजाज़त न दी
मांगना ही था तो मुझे मांग लेना था,
तेरा सिवा तेरी यादें हीं थीं अपनी,
उसे भी छोड़ के जी न पाऊंगा.!
मैं तुम्हे न भूल पाउँगा...
न भूल पाउँगा और ना ही भूलना चाहूँगा !
मैंने तो बस चंद अल्फाज़ रखे थे,
उनके लिए हैं इसलिए खूब लगते हैं !
वो जितना इंतज़ार कराते हैं,
हम उतना ही प्यार करते हैं !
शुक्रिया शुक्रिया !
बस ये जानता की इश्क हो गया मुझे !!!
तुम आओगे वापस या यूँ ही चले जाओगे,
आ गए तो वैसा ही पाओगे,
चल गए तो बहुत ही याद आओगे !
तुम न रहे जिंदगी का हिस्सा तो कोई बात नहीं,
ये जिंदगी भी न रही तो भी गम ख़ास नहीं,
पर तुम जो कभी उदास हो गए तो बात होगी,
और फिर जो आ गए तो ही कुछ बात होगी !
मैं तुम्हे भुला न पाऊंगा,
पर तुम फिकर मत करना,
कभी तुम्हे याद भी न आऊंगा.
जो कभी याद आ भी गया,
तुम समझ लेना,
अब लौट के न आऊंगा.
ऐसा नहीं मैंने कोशिश नहीं की,
पर जब भी की दिल ने इजाज़त न दी
मांगना ही था तो मुझे मांग लेना था,
तेरा सिवा तेरी यादें हीं थीं अपनी,
उसे भी छोड़ के जी न पाऊंगा.!
मैं तुम्हे न भूल पाउँगा...
न भूल पाउँगा और ना ही भूलना चाहूँगा !
मैंने तो बस चंद अल्फाज़ रखे थे,
उनके लिए हैं इसलिए खूब लगते हैं !
वो जितना इंतज़ार कराते हैं,
हम उतना ही प्यार करते हैं !
शुक्रिया शुक्रिया !
It all started with a dream, just a tiny little seed, planted within the realm of the subconscious, where my heart lies. A desire to have a life, to love and be loved, together with the one who completes this circle of existence; standing hand in hand, under the twilight sky, where i can see it from her eyes. Still a desire, a dream and i can’t dismiss this feeling.
ReplyDeletenice shamit ...
ReplyDeleteyou are a great writer..
Proud to be your friend and part of your life, doesn't matter small or big, imp or just ...
Thanks Shamit !!!